Nishant Nikhil


क्यूं पत्तों-पत्तों सा झडता है तू,
बेझिझक तितलियों सा उड़ता है तू?
क्यूं मंजिलो कि तलाश सबको,
क्यूं इधर-उधर भटकता है तू?
पत्तों कि हरी चादर है जिंदगी,
क्यूं ओस सा ठहरता है तू?
पल भर के चमकने को,
क्यूं हर पल को दहकता है तू?
This was written at Siwan during Durga Puja. In a few days I had to leave for EMNLP. I was thinking about CVPR and how visiting a conference motivates you. These photographs are from VMHE.